Breaking News

Foto

यूक्रेन की फौज-सियासत में कई गद्दार, ये पुतिन के जासूस, US-यूरोप भी महफूज नहीं

24 फरवरी 2022, रूस की एक बख्तरबंद गाड़ी चेर्नोबिल न्यूक्लियर प्लांट पहंची। यहां उनका सामना यूक्रेनी सेना की एक छोटी टुकड़ी से हुआ, जो सुरक्षा के लिए प्लांट के बाहर तैनात थी। 2 घंटे में ही यूक्रेन की यूनिट के 169 मेंबर्स ने सरेंडर कर दिया। इसके साथ ही रूसी सेना ने राजधानी कीव के पास बने चेर्नोबिल न्यूक्लियर प्लांट जैसे अहम ठिकाने पर कब्जा कर लिया।

रॉयटर्स के मुताबिक, चेर्नोबिल की कामयाबी, हकीकत में यूक्रेन में मौजूद रूसी जासूसों के ऑपरेशन का हिस्सा थी। अब यूक्रेन का स्टेट ब्यूरो ऑफ इनवेस्टिगेशन सरेंडर मामले की जांच कर रहा है। कोर्ट को सौंपे गए कुछ दस्तावेजों में पाया गया कि चेर्नोबिल के सिक्योरिटी के हेड ऑफिसर वैलेंटिन विटर हमले के वक्त प्लांट से गायब हो गए थे। इसकी भी जांच की जा रही है। विटर पर देशद्रोह का शक है।


ज़रा इधर भी

अन्य खबरें