Breaking News

Foto

पर्पल कैप की रेस में चहल फिर आगे, पराग टॉप-2 स्कोरर बने; मुंबई-बेंगलुरु में आज नंबर-7 के लिए मुकाबला

राजस्थान रॉयल्स (RR) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन की पहली हार झेलनी पड़ी। टीम को उसी के होम ग्राउंड पर गुजरात टाइटंस (GT) ने 3 विकेट से हराया है। इस हार के बावजूद राजस्थान पॉइंट्स टेबल के टॉप पर कायम है, जबकि गुजरात को एक स्थान का फायदा हुआ है।

जयपुर में बुधवार को इस मुकाबले में फिफ्टी जमाने वाले रियान पराग (76 रन), शुभमन गिल (72 रन) और संजू सैमसन (नाबाद 68) ऑरेंज कैप की रेस में क्रमश: दूसरे, तीसरे और चौथे नंबर पर आ गए, जबकि युजवेंद्र चहल (2 विकेट) ने पर्पल कैप फिर हासिल कर ली है। ऑरेंज कैप अब भी RCB के विराट कोहली के पास है।

आज मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच खेला जाएगा। जीतने वाली टीम के पास नंबर-7 पर आने का मौका होगा। हालांकि, नेट रनरेट बेहतर करने के लिए बड़ी जीत की जरूरत होगी।

पिछले मैच का असर: हार के बावजूद राजस्थान टॉप पर, गुजरात को एक स्थान का फायदा
जयपुर में बुधवार को गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 3 विकेट से हराया। आखिरी बॉल तक गए इस मुकाबले ने राशिद खान ने चौके से जिताया। घरेलू मैदान पर राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 196 रन बनाए। 197 रन का टारगेट गुजरात ने 20 ओवर में 7 विकेट पर हासिल कर लिया।

  • RR को सीजन की पहली हार मिली है। टीम के पास अब तक 5 मैच में 4 जीत और एक हार से 8 अंक हैं। टीम अब भी पॉइंट्स टेबल के टॉप पर कायम है।
  • GT को एक स्थान का फायदा हुआ है और टीम छठे नंबर पर आ गई है। टीम ने अब तक 6 मैच खेले हैं। इनमें से 3 जीते और 3 हारे हैं। टीम के खाते में 6 अंक है। कोलकाता, लखनऊ, चेन्नई और हैदराबाद के पास भी 6-6 अंक हैं, लेकिन गुजरात का नेट रनरेट इन सब से खराब है। इस कारण वह पॉइंट्स टेबल के छठे नंबर पर है।

ज़रा इधर भी

अन्य खबरें