Breaking News

Foto

एक आतंकी को कार से खींचा, गोलियां लगती रहीं, 3 आतंकियों को किया ढेर... कश्मीरी जांबाज मुदासिर को शौर्य चक्र

जम्मू कश्मीर पुलिस के कॉन्स्टेबल मुदासिर अहमद शेख को असाधारण वीरता दिखाने के लिए मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है. मुदासिर अहमद शेख बारामूला में 25 मई 2022  को आतंकियों से लोहा लेते वक्त शहीद हो गए थे. इस ऑपरेशन में तीन आतंकी ढेर हुए थे. मुठभेड़ के दौरान मुदासिर अहमद ने बेजोड़ साहस दिखाया था.

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर वीरता पुरुस्कार का ऐलान कर दिया गया है. 412 जाबाजों को सम्मानित किया गया है. 6 जांबाजों को कीर्ति चक्र, 15 को शौर्य चक्र दिया गया है. इनमें से एक नाम जम्मू कश्मीर पुलिस के कॉन्स्टेबल मुदासिर अहमद शेख का भी है. मुदासिर अहमद शेख (32 साल) आतंकवादियों का मुकाबला करते हुए असाधारण वीरता प्रदर्शन के लिए मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है. मुदासिर अहमद शेख बारामूला में 25 मई 2022  को आतंकियों से लोहा लेते वक्त शहीद हो गए थे. इस ऑपरेशन में तीन आतंकी ढेर हुए थे. मुठभेड़ के दौरान मुदासिर अहमद ने बेजोड़ साहस दिखाया था और उन्होंने देश की सुरक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था. आईए जानते हैं मुदासिर अहमद की कहानी...

25 मई 2022 को सुरक्षाबलों को तीन विदेशी आतंकियों के मूवमेंट की जानकारी मिली थी. इसके बाद बारामूला में सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन चलाया. आतंकियों के निशाने पर अमरनाथ यात्रा थी. मुदासिर अहमद शेख ने आतंकियों के वाहन की पहचान की. लेकिन आतंकी खतरा देखकर फायरिंग करने लगे. मुदासिर अहमद शेख अपनी जान की परवाह किए बिना आतंकियों के वाहन पर छपटे और एक आतंकी को कार से बाहर खींच लिया. इसके बाद बाकी आतंकियों ने उनपर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इससे मुदासिर अहमद शेख गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इसके बावजूद वे एक हाथ से आतंकी को पकड़े रहे और आतंकियों से सामने से लड़ाई की और जवाब में ताबड़तोड़ फायरिंग की. 


ज़रा इधर भी

अन्य खबरें